अलवर। शहर के NEB थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा में बैठाकर दो युवकों को सुनसान जगह ले जाकर मोबाइल लूटने वाले चार आरोपियों में से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा वारदात करने वालों में तीन नाबालिग भी थे। जिनको पुलिस ने निरुद्ध किया है। NEB थानाधिकारी दिनेश चंद मीणा ने बताया कि पीड़ित यूनुस ने 5 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने भाई के साथ अग्रसेन सर्किल से ट्रांसपोर्ट नगर जाने के लिए एक ई-रिक्शा में सवार हुआ। रिक्शा में पहले से ही चार युवक बैठे हुए थे। यूनुस को पहले तो कुछ संदेह नहीं हुआ, लेकिन थोड़ी दूर जाकर जब ई-रिक्शा ने दाउदपुर फाटक की ओर मोड़ लिया, तो उसे संदेह हुआ। इसके बाद चारों युवकों ने सुनसान जगह पर ले जाकर दोनों भाइयों को डराया-धमकाया और उनके मोबाइल लूट लिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए NEB थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने दाउदपुर निवासी विशाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में विशाल ने लूट की वारदात को कबूलते हुए अपने तीन नाबालिग साथियों के नाम बताए, जिन्हें बाद में निरुद्ध कर लिया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामला अब किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष भी प्रस्तुत किया जाएगा।