भरतपुर। जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक घर के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गई। कार से निकल रही लपटों को देख मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। साथ ही दमकल की गाड़ी को मौके पर बुलाया गया लेकिन गली सकड़ी होने के कारण दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच पाई। स्थानीय लोगों ने खुद ही आग पर काबू पा लिया।
कोतवाली थाना इलाके के ASI विजय पाल ने बताया कि कोडियांन मोहल्ला के रहने वाले संजय गुप्ता की कार उनके घर के बाहर खड़ी थी। कार का मॉडल 2012 का था। 7 साल से कार को कोई यूज नहीं कर रहा था। आज सुबह अचानक कार में आग लग गई। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। दमकल की गाड़ी को भी फोन किया था लेकिन रास्ता संकरा होने के कारण दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच नहीं पाई। कार में आग कैसे लगी इसकी जांच की जाएगी।