बूंदी। जिले के कापरेन इलाके में सेल्समैन ओम प्रकाश मेहरा की हत्या के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बुधवार को मेगा हाईवे पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक की अर्थी को हाईवे पर रख दिया। इससे करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। शव यात्रा घर से निकली, लेकिन मुक्ति धाम जाने के बजाय परिजन और ग्रामीण अर नेठा के पास मेगा हाईवे पर पहुंच गए। वहां अर्थी रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
केशोरायपाटन डीएसपी आशीष भार्गव, कापरेन और केशोरायपाटन एसएचओ मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई परमानंद मेहरा ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी और परिवार को उचित मुआवजे की मांग की। डीएसपी आशीष भार्गव ने आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके बाद परिजन प्रदर्शन समाप्त कर हाईवे से हट गए।