टोंक। मेहंदवास थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को 16 लाख रुपये की अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से करीब सवा तीन किलो अफीम जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस ने जयपुर-कोटा नेशनल हाइवे 52 पर मेहंदवास कट के पास DSP राजेश विधार्थी के सुपरविजन में की। थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जूनी बैगू नीलकंठ रोड पुलिस थाना बैगू जिला चित्तोड़गढ़ निवासी सोनू राव पुत्र राजकुमार राव है। यह पुलिस गश्त के दौरान मेहंदवास बायपास पर पुलिसकर्मियों को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। इस पर उसे रुकवाकर भागने का कारण पूछा तो उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं। इस पर उसके पास रखे काले बैग की तलाशी ली। बैग में पर उसके पास से 3 किलो 211 ग्राम अफीम मिली। उसका लाईसेंस मांगा तो वह नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्जनकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि SP विकास सांगवान के आदेश पर अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए गश्त को और सक्रिय कर रखा है। मुखबिरों को भी अलर्ट कर रखा।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

16 लाख रुपए की अफीम के साथ युवक गिरफ्तार, सवा 3 किलो अफीम जब्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान