Explore

Search

July 31, 2025 2:38 pm


झूठे परिवाद की जांच कराने की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोर। सियाणा गांव के लोगों ने जालोर जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे, सांसद व एसपी को ज्ञापन देकर एसपी को दिए झुठे परिवार की जांच कराने व गांव में माहोल खराब करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। माली समाज के चेताराम पुत्र छोगाराम सुन्देशा ने बताया कि कुछ दिन पहले सियाणा स्थित माली समाज सुन्देशा गौत्र के कुछ परिवारों के द्वारा समाज से बहिष्कृत करने व हुक्का पानी बंद करने व पंचो द्वारा पडतालित करने का आरोप लगाते हुए जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव को एक परिवाद पेश किया गया था। जो गलत हैं। और कुछ लोगों के द्वारा सुन्देशा गौत्र के भाईयों के आपसी विवाद को माली समाज का विवाद बताकर समाज को बदनाम करने के साथ गांव का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही हैं। जो गलत हैं। जिसकी निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही कराने की मांग को लेकर सियाणा गांव के लोगों ने जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गवांडे, जालोर एसपी ज्ञानचंद्र यादव को ज्ञापन देकर निपष्क्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की हैं।

सियाणा गांव में माली समाज सुन्देशा गौत्र के करीब 200 परिवार निवासरत हैं। सुन्देशा परिवार के वेरा बाडी पर महादेवजी का मंदिर है जो अभी सुन्धामाताजी का मंदिर निर्माणाधीन है। जहा पर हम सभी गौत्र के लोग प्रतिवर्ष वार्षिक मेला का आयोजन होता है। इस वर्ष भी हमने मंदिर पर ध्वजा चढाने का कार्यकम आयोजित किया है तथा गौत्र में सभी परिवारो का हिसाब किताब व रिकोर्ड शंकर लाल पुत्र सोकसाजी माली सोवटिया (प्रमुख),सोना राम पुत्र धरमाराम,हीरालाल पुत्र देवाराम, पकाराम पुत्र हेमाराम, अनाराम कैसाराम, वागाराम पुत्र डुगाराम, वागाराम पुत्र धरमाराम, प्रताराम पुत्र सकाराम,छगनाराम पुत्र धरमाराम,मगनलाल पुत्र अमराराम,गणेशाराम पुत्र अमराराम, प्रागाराम पुत्र अमराराम,तारा राम पुत्र अमराराम,हजा राम पुत्र कसनाराम, परमराजी,मगनलाल पुत्र राजाराम,राजेश पुत्र गणापत, छगनाराम पुत्र लसाराम,वाला राम पुत्र चुनाराम,छगनलाल पुत्र हयमाराम व मोहनलाल पुत्र हकमाराम के पास हैं। मंदिर का हिसाब मांगने पर एक राय होकर कहा कि कोई हिसाब नहीं है तुम्हारी जो ताकत है वो कर लो। जिसके बाद कुछ लोगो ने एक गुट बनाकर समाज सुन्देशा परिवार का माहौल खराब करने के लिए झूठे प्रार्थना पत्र पर सौंपा। जिसकी चेताराम पुत्र घोगा राम,नारायण लास, हका राम, देशा राम, गोया राम जीजयन्ति,अमरा राम, रामओलजी तेजाराम,कथा दुधा राम पुन फुलाराम ओकोशी,मालाराम धोगाराम,गणेशा राम व जगतारामम बड़ी संख्या में माली समाज के लोग माजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर