राजसमंद। जिले के नाथद्वारा नगर में दो होटल को आज सीज कर दिया गया। नाथद्वारा नगर पालिका प्रशासन द्वारा कुम्हारवाड़ा स्थित दो आवासीय होटलों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सीज कर दिया गया। इस दौरान पूरे टीम के साथ नगर पालिका का दस्ता होटल पर पहुंचा ओर सामान बाहर निकाल होटल पर ताला लगा दिया। इसके साथ ही सीज नोटिस चस्पा कर दिया गया। नगर पालिका आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल के अनुसार नगर में संचालित अधिकांश होटलों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर आगजनी से बचाव व सुरक्षा के इंतजाम नही है, न ही इनके पास फायर एनओसी है ऐसे में फायर डिपार्टमेंट व पालिका ने कार्यवाही करते हुए दो होटल को सीज किया है और अन्य लोगों को नोटिस जारी कर प्रतिष्ठान की अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने को कहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पालिका प्रशासन द्वारा होटल एसोसिएशन के साथ एक मीटिंग आयोजित कर फायर एनओसी व ट्रेड लाइसेंस बनवाने की अपील की गई थी, जिसके बाद कई प्रतिष्ठानों द्वारा इसके प्रति जागरूकता दिखाई है।

लेटेस्ट न्यूज़
A Beginner’s Guide to Global Investing
September 16, 2025
2:38 am
Understanding Earnings, Balance Sheets, and Ratios
September 16, 2025
1:32 am
The Role of Options in Investing
September 16, 2025
12:56 am
From Exxon to Coca-Cola
September 16, 2025
12:41 am

नाथद्वारा में दो होटल सीज, फायर एनओसी नहीं होने पर कार्रवाई नगर पालिका की कार्रवाई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान