हनुमानगढ़। गुजरात के अहमदाबाद में हाल ही में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में पीलीबंगा, वार्ड नंबर 22, दुलमानी निवासी डॉ. मानव भादू (पुत्र श्री दलीप भादू) का दुखद निधन हो गया। डॉ. मानव, जो अपने पिता के इकलौते पुत्र थे, अहमदाबाद के बी. जे. मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस. के छात्र थे। उनका सपना था कि वे सफेद कोट पहनकर समाज की सेवा करें, किंतु ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। मानव के पिता रावतसर में एचडीएफसी बैंक में क्लस्टर मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। करीब 20 दिन पूर्व वे अपने घर पीलीबंगा आए थे और परिवार से भेंट कर वापस मेडिकल कॉलेज लौटे थे। दुर्भाग्यवश, इसके बाद वे फिर लौटकर नहीं आ सके। उनके निधन की सूचना से पूरे पीलीबंगा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। डॉ. मानव भादू का पार्थिव शरीर जैसे ही पीलीबंगा पहुंचा, स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने गमगीन वातावरण में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आज अत्यंत भावुक माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। पीलीबंगा में भाजपा के पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची भादू परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है। हादसे के कारणों की जांच अभी जारी है। इस दौरान मौके पर एएसपी जनेश तंवर, सीओ रावतसर हंसराज बैरवा,एसडीएम पीलीबंगा और अन्य प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
राष्ट्रीय छात्र परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
August 1, 2025
5:13 pm
Insights on Trading Platforms in India
August 1, 2025
4:17 am
Start Crypto Trading with Confidence
August 1, 2025
3:08 am
अहमदाबाद विमान हादसे में मेडिकल छात्र की मौत, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग शामिल


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान