Explore

Search

August 2, 2025 12:17 pm


ग्रामीणों ने तीन चोरों को पकड़ा, जीप में सरसों के कट्‌टे चोरी कर भाग रहे थे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

नारनौल। महेंद्रगढ़ के नारनौल में एक मकान से चोरों ने सरसों के कट्‌टे चोरी कर लिए। ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने चोरों का पीछा किया और उनको पकड़ लिया। बाद में ग्रामीणों ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक राजस्थान के नंबरों की जीप में सरसों के कट्‌टे ले जा रहे थे। मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की छानबीन जारी है। गांव खटोटी खुर्द के रहने वाले पूर्ण सिंह ने बताया कि वह अपने ट्यूबवेल पर मकान बनाकर रहता है। शुक्रवार शाम को वह खेत में काम कर रहा था। वहीं उसकी पत्नी प्रेम देवी घर पर थी। इस दौरान एक जीप में सवार होकर तीन व्यक्ति घर पर आए। इनमें से एक व्यक्ति ने उसकी पत्नी को पानी पिलाने के लिए कहा। वह पानी पीने के बहाने उसकी पत्नी के पीछे-पीछे घर के अंदर चला गया।

इस दौरान दो व्यक्तियों ने मकान के अंदर बनी बैठक से सरसों के चार कट्‌टे चुरा लिए। जिनको उन्होंने जीप में रख लिया तथा वहां से चले गए। जब पड़ोस की महिला संतरा देवी ने कहा कि आपके सरसों के कट्‌टे कोई चोरी करके ले गया। जिसके बाद उन्होंने उनका पीछा किया। इस दौरान गांव खटोटी कलां में तीनों व्यक्तियों को ग्रामीणों की सहायता से जीप सहित पकड़ लिया। इनको पकड़ने के बाद वे उनको गांव में लेकर आए तथा पुलिस को सूचना दी। इनका नाम पूछने पर इन्होंने अपने आप को राजस्थान के जिला अलवर के नुर नगर निवासी गुलजार सिंह, खैरथल मंडी निवासी लवजीत सिंह तथा हरप्रीत सिंह बताया। जिसके बाद तीनों को राजस्थान नंबरों की गाड़ी सहित पुलिस के हवाले कर दिया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर