Explore

Search

November 2, 2025 3:33 pm


एक फैक्ट्री से मिली संदिग्ध खाद; 3 हजार कट्टे बरामद हुए, सहायक निदेशक ने दर्ज करवाया मामला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। जिले के गेगल थाना क्षेत्र में किसानों के साथ धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। एक पाइप फैक्ट्री से कृषि विभाग ने बिना मार्क के लगभग 3000 कट्टे संदिग्ध खाद के बरामद किए हैं। मामले में कृषि विस्तार विभाग की सहायक निदेशक ने गेगल थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। कृषि विस्तार विभाग के सहायक निदेशक डॉ. सौरभ गर्ग को गांव गगवाना स्थित पाइप फैक्ट्री में अवैध खाद के भंडारण की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो फैक्ट्री में तिरपाल से ढके हुए बिना मार्क के हजारों कट्टे मिले। जांच के दौरान फैक्ट्री में मौजूद लक्ष्मण नामक व्यक्ति ने खुद को फैक्ट्री का सुपरवाइजर बताया। हालांकि, फैक्ट्री मालिक के बारे में पूछे जाने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। प्रारंभिक जांच में यह मामला किसानों के साथ धोखाधड़ी का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई किसानों के हितों की रक्षा और कृषि क्षेत्र में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर