जैसलमेर। जिले की सदर थाना पुलिस ने NDPS एक्ट में फरार चल रहे एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया। सदर थाना प्रभारी बगडूराम ने बताया- पकड़ा गया दुर्जन सिंह MD नशा बेचने का काम करता है। कोतवाली थाना पुलिस ने 2 महीने पहले एक युवक गजेंद्र सिंह को 1.46 ग्राम MD नशे के साथ पकड़ा था। पकड़े गए गजेंद्र सिंह ने पूछताछ में दुर्जन सिंह से नशा खरीदने की बात कही थी। पुलिस ने दुर्जन सिंह पर 2 हजार का इनाम भी रखा था। आखिरकार देवीकोट रोड़ से सदर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। सदर थाना प्रभारी बगड़ूराम ने बताया- कोतवाली पुलिस ने अप्रैल महीने में एक युवक को एमडी नशे के साथ पकड़ा था। उस युवक ने दुर्जन सिंह से खरीदना बताया। पुलिस थाना सदर SHO बगडूराम के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाकर दुर्जन सिंह की तलाश की गई।
मुखबिर की सूचना पर 2 महीने बाद पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर के एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांटेड 2 हजार रुपए ईनामी अपराधी दुर्जनसिंह (25) पुत्र सादुल सिंह, निवासी निंबली, हाल निवासी पुलिस लाइन कच्ची बस्ती जैसलमेर को देवीकोट रोड़ से गिरफ्तार किया गया। दुर्जन सिंह को जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। दुर्जन सिंह को पकड़ने में सदर थाना प्रभारी बगड़ूराम के साथ हेड कॉन्स्टेबल बलुदान, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र कुमार, सिमरथाराम व शंकरलाल शामिल रहे। सदर थाना SHO बगडूराम ने बताया- महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने एवं वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पोल्स द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, जैसलमेर के समस्त थानाधिकारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
 
															 
								 
								 
								

 
															 
															 
				
