झालावाड़। जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र में चोरी हुए ट्रैक्टर को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया। एसपी ऋचा तोमर के अनुसार, 12 जून की रात करीब 2 बजे कस्बा पनवाड़ में सत्यनारायण के घर के बाहर खड़ा स्वराज ट्रैक्टर अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। थानाधिकारी ने मामला दर्ज कर तुरंत टीमें गठित कीं। पीड़ित पक्ष के साथ ट्रैक्टर की तलाश शुरू की गई। आसपास के सभी थानों को सूचना दी गई। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चोर ट्रैक्टर को हरीगढ़ की तरफ ले गए थे। पुलिस ने संभावित रास्तों पर नाकाबंदी कर दी। चोरों को कोई रास्ता न मिलने और पुलिस की सतर्कता को देखते हुए वे ट्रैक्टर को जंगल में छोड़कर भाग गए। शुक्रवार शाम को पुलिस ने ट्रैक्टर को बरामद कर लिया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
चोरी का ट्रैक्टर जंगल में मिला, सीसीटीवी से मिला सुराग
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

