कोटा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने चित्तौड़गढ़ में नरपतखेड़ी इलाके में फ्लाईओवर के पास एक बाइक चालक को रोका उसके पास से 2 किलो 170 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई बाइक को जप्त कर अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उपनारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी बाइक में अवैध अफीम छुपा कर ले जा रहा है। सूचना मिलते ही तुरंत चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित की और टीम के द्वारा भाई चालक को पुलिया के नीचे रुकवाया गया। अफीम तस्कर से पूछताछ की बाइक चेक करने पर उसके पास 2 किलो से अधिक अफीम बरामद हुई। कार्याल्य उप नारकोटिक्स आयुक्त ने बताया कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो केसी.बी.एन) अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इसी तरह की कठोर कार्यवाही जारी रखेगा ताकि राज्य में नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाया जा सके।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
2 किलो अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार, बाइक में छिपाकर ले जा रहा बाइक जप्त
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

