जोधपुर। जिले की देवनगर थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड तैयार कर साइबर ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फर्जी तरीके से स्टांप और मोहर बनाते थे और उसके बाद फर्जी तरीके से ही आधार कार्ड तैयार करते थे। जिनका उपयोग साइबर ठगी में किया जाता था। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। देव नगर थाना पुलिस ने इस मामले में प्रवीण पंवार (28) पुत्र सुनील पंवार दर्जी निवासी यूआईटी कॉलोनी रोटरी स्कूल मसूरिया व सद्दाम हुसैन (30) पुत्र इलियास खान निवासी मकान नंबर 17 शोभावतों की ढाणी नारायण नगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने साइबर ठगी से जुड़े डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं। आरोपी अब तक कितने आधार कार्ड फर्जी बना चुके हैं और इनके गिरोह में कौन कौन शामिल है। इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

फर्जी तरीके से बनाते थे आधार कार्ड; साइबर ठगी के लिए लेते थे काम, पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

