जोधपुर। जोधपुर पूर्व के करवड़ थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने दिन के समय मकान में सेंध लगाते हुए घर से सोने चांदी के गहने और नगद रुपए चुरा कर ले गए। घर वालों को जब इस चोरी का पता चला तो उन्होंने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आसपास की जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी हुई है। चोरी को लेकर थाने में मेघाराम माली निवासी आमला बेरा ने रिपोर्ट दी। बताया कि दईजर में उनका मकान है। 12 जून को दोपहर के समय अज्ञात चोर मकान में घुसे और उनके घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ा। इसके बाद कमरे में रखें सोने चांदी के गहने चुरा कर ले गए। इसके अलावा 1 लाख 85 हजार रुपए नगद भी चुरा कर ले गए।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

दिन के समय में चोरों ने मकान में की वारदात, सोने चांदी के गहने सहित 1 लाख 85 हजार रुपए नगद चुराए
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
