गुरुग्राम। 100 से ज्यादा मर्डर करने वाले डॉक्टर डेथ यानि डॉ. देवेंद्र शर्मा के साथी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 21 साल से हरियाणा सहित कई राज्यों की पुलिस टीमों को चकमा दे रहा था। गुरुग्राम में भी इसने डॉक्टर डेथ के साथ मिलकर हत्याएं की थीं। हत्या के बाद शवों को मगरमच्छों को खिला दिया था। पकड़ा गया आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू उर्फ रजुआ (59) उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के कासिमपुर का रहने वाला है। आरोपी पर हत्या, अपहरण और डकैती सहित 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें उसे कभी गिरफ्तार नहीं किया गया। अब गुरुग्राम पुलिस उसकी कस्टडी रिमांड लेने की तैयारी कर रही है, ताकि अनसुलझे मामलों को खुलासा हो सके। बता दें कि डॉक्टर डेथ को दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में हत्या के सात अलग-अलग मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। गुरुग्राम की अदालत ने भी एक मामले में उसे फांसी की सजा सुनाई थी।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

100 मर्डर करने वाले डॉक्टर डेथ का साथी गिरफ्तार, गुरुग्राम में हत्याएं कर मगरमच्छों को खिलाए शव; 21 साल बाद पकड़ा
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
