Explore

Search

August 3, 2025 4:21 am


कलेक्टर ने जारी किया सचित्र योग पोस्टर, घर बैठे सीख सकेंगे आसन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झालावाड़। जिले में 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने मंगलवार को मिनी सचिवालय में आयुर्वेद विभाग द्वारा तैयार किए गए ‘सामान्य योग अभ्यासक्रम पोस्टर’ का विमोचन किया। आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक और जिला नोडल अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि पोस्टर में योग की सभी क्रियाएं और आसन सचित्र दर्शाए गए हैं। इस पोस्टर की मदद से लोग घर पर ही योग क्रियाओं को आसानी से सीख और समझ सकते हैं।

कार्यक्रम में आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. दुर्गालाल सास्ता, जिला संयोजक डॉ. नवल टेलर, सह प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. रिंकेश यादर्वेंद्र और सह प्रभारी एवं मुख्य योग प्रशिक्षक डॉ. अश्विनी पाटीदार उपस्थित रहे। जिला मुख्यालय पर योग दिवस के सफल आयोजन के लिए आयुर्वेद विभाग और जिला प्रशासन मिलकर तैयारियां कर रहे हैं। इस पोस्टर के माध्यम से आम लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर