Explore

Search

August 29, 2025 11:15 am


टीनशेड तोड़कर दुकानों में घुसे चोर; मिठाई की दुकान से हजारों रुपए की नगदी चोरी, हार्डवेयर शॉप में लॉक नहीं तोड़ पाया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर। जिले के उद्योग नगर इलाके में चोरों ने पिपराली बाईपास के पास दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानों के ऊपर लगे टीनशेड के जरिए चोर दुकानों में घुसे। इसके बाद एक मिठाई की दुकान के गल्ले में रखे हजारों रुपए चुरा लिए। चोर हार्डवेयर की दुकान में भी घुसा। लेकिन यहां लॉक नहीं टूटने के चलते चोरी नहीं कर पाया। चोरों ने श्याम स्वीट्स के ऊपर लगा टीनशेड हटाया। इसके बाद यहां गल्ले में रखे 70 से 80 हजार रुपए चुरा लिए। दुकान मालिक गोविंद के अनुसार वह रात को करीब 9 बजे दुकान बंद करके चले गए थे। सुबह 5:30 के करीब जब लड़के दुकान खोलने के लिए आए तो उन्हें गल्ला बिखरा हुआ मिला।

चोर पास ही स्थित भगवती हार्डवेयर के ऊपर लगे टीनशेड को हटाकर अंदर घुसा। लेकिन यहां हार्डवेयर दुकान में एक तरफ कांच का लॉक होने के चलते चोर उसे नहीं तोड़ पाया। चोर ने दुकान में रखे पाइप से भी लॉक तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सका। दुकान मालिक और हार्डवेयर संगठन सीकर के प्रेसिडेंट शंकरलाल जांगिड़ के अनुसार चोर उनकी दुकान से कोई सामान लेकर नहीं गया। शंकरलाल ने बताया कि इलाके में इस तरह की चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उद्योग नगर इलाके में चोर हार्डवेयर की दुकानों को निशाना बना चुके हैं। हार्डवेयर की ज्यादातर दुकानों में गोदाम एरिया में टीनशेड लगे होते हैं। चोरों के लिए इन्हें हटाकर अंदर घुसना काफी आसान होता है। इसके अलावा चोर ने पास ही स्थित एमआरएफ टायर की एजेंसी के ऊपर लगे लॉक को तोड़ने की कोशिश की। लेकिन चोर ताला नहीं तोड़ पाया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर