कोटा। शहर के अलग-अलग कॉलोनी में सड़कों को खोदकर सीवरेज लाइन का काम किया जा रहा है। जबकि कलेक्टर ने मानसून से पहले सभी सड़कों के क्षतिग्रस्त कार्य को पूरा करने के लिए कह दिया था। कोटा में मानसून की एंट्री हो चुकी है। उसके बावजूद भी कई ऐसे इलाके हैं, जहां पर सड़कें खोदी जा रही है। इलाकों की मुख्य सड़कों को खोद कर छोड़ा हुआ है। इस वजह से आस-पास के लोग परेशान हैं। वहीं बारिश आने के बाद सड़क पर कीचड़ जमा हो जाता है जिससे कि बाइक स्लिप होती है। सड़क से गुजरने वाले लोग गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। कंपनी है कि कछुआ चाल चल रही है।
शहर के कंसुआ इलाके में मुख्य सड़क को खोदकर सीवरेज लाइन डाली जा रही है। कंसुआ चौराहे से लेकर एसएसएफ चौराहे पुलिस चौकी तक जगह-जगह गड्ढे खोद रखे हैं। स्थानीय निवासी महावीर प्रसाद ने बताया- एसएसएफ चौराहे पर सीवरेज लाइन का काम किया जा रहा है। जगह-जगह गड्ढे खोदकर छोड़े हुए हैं। सड़क से निकलने में भी काफी दिक्कत आती है। रोजाना कोई न कोई इन गड्ढों में गिरता रहता है। मनोज सेन ने बताया- 5 महीने से मुख्य सड़क को खोज कर सीवरेज लाइन का काम चल रहा है। सड़क के बीच में गड्ढे खुदे हुए हैं दो दिनों से गड्ढे के अंदर एक ट्रैक्टर भी फंसा हुआ था। बाइक सवार लोग स्लिप होकर इनमें गिरते हैं। ठेकेदार को कई बार शिकायत की लेकिन वह कोई सुनवाई नहीं करता।
शेखर अग्रवाल ने बताया कि पिछले 4 से 5 महीने से औद्योगिक क्षेत्र में सीवरेज लाइन का काम किया जा रहा है। पूर्व में भी चंद्रशेखर अफॉर्डेबल योजना में सीवरेज लाइन डाली गई जिसका अभी तक मेंटेनेंस नहीं किया गया। उस इलाके की सीवरेज लाइन चौक पड़ी हुई है। अधिकारियों कर्मचारियों को कई बार शिकायत दे चुके अभी तक समस्या का निस्तारण नहीं हुआ उसके बावजूद भी इस इलाके की गली मोहल्लों में सीवरेज लाइन का कार्य किया जा रहा है। मानसून आ चुका है सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं आए दिन कोई ना कोई इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहा है। जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने अधिकारियों की मीटिंग के दौरान कहा कि बारिश शुरू होने से पहले सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए। सीवरेज लाइन, पाइप लाइन, भूमिगत केबल एवं अन्य कार्यों की वजह से रोड कटिंग के बाद सड़क की मरम्मत नहीं हुई है तो संबंधित कार्यकारी एजेंसी उसे बारिश से पहले ठीक करवा दें ताकि आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।