बाड़मेर। जिले की डीएसटी और नागाणा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे अलग-अलग ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आरोपियों की पकड़ने के लिए एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी रमेश शर्मा के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी महिपालसिंह की सूचना पर नागाणा थानाधिकारी जमीन खान के नेतृत्व में एएसआई दुर्ग सिंह मय टीम ने गांव नवजी का पाना मातासर में स्थित दुकान में दबिश दी। टीम ने दुकान में रखी अवैध व बिना लाइसेंस की अलग-अलग ब्रांड की 41 बोतल बीयर, 172 पव्वे और 20 हाफ अंग्रेजी शराब बरामद की। आरोपी माराम निवासी नवजी का पाना मातासर को डिटेन किया है। नागाणा थाने में आरोपी मगाराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में नागाणा थाने के हैड कॉन्स्टेबल खंगाराम, कॉन्स्टेबल जोगाराम, अजयसिंह, रामसिंह और डीएसटी के हैड कॉन्स्टेबल प्रेमाराम, कॉन्स्टेबल हरलाल, वीरेंद्र चौधरी, आई दानसिंह नखतसिंह, शिवरतन, कमांडो दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल स्वरूप सिंह शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

दुकान में रखी अवैध शराब जब्त, पुलिस ने 1 आरोपी पकड़ा; जाब्ते के साथ दबिश देकर पकड़ा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान