Explore

Search

August 29, 2025 2:19 am


यूरिया की कालाबाजारी पर कृषि विभाग की कार्रवाई, ट्रक सीज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर कृषि विभाग की संयुक्त कार्रवाई में छत्तरगढ़ क्षेत्र में मंडी RD-465 स्थित बुडिया एंड कंपनी पर बड़ी मात्रा में बिना लाइसेंस के यूरिया भंडारण का मामला सामने आया है। संयुक्त निदेशक कृषि (गुण नियंत्रण), कृषि आयुक्तालय राजस्थान के. के. मंगल तथा छत्तरगढ़ एसडीएम पवन कुमार के निर्देश पर की गई कार्रवाई में कुल 368 कट्टे यूरिया के जब्त किए गए। यह यूरिया श्रीराम फर्टिलाइज़र की ओर से उत्पादित था, जिसे ट्रक से मंडी लाया गया था। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि बुडिया एंड कंपनी के पास उर्वरक विक्रय का वैध लाइसेंस नहीं है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ट्रक में लदे यूरिया पर अनिल ट्रेडिंग कम्पनी, घड़साना के नाम की बिल्टी मौजूद थी, ट्रक सूरतगढ़ रैक पॉइंट से रवाना हुआ तथा घडसाना जाना था लेकिन यह घड़साना के स्थान पर मंडी RD-465 स्थित बुडिया एंड कंपनी पर पहुंच गया, जिससे कालाबाजारी का शक गहराया। अवैध भण्डारण, अवैध परिवहन व कालाबाजारी की आशंका के कारण जब्ती की कार्यवाही की गई। सहायक निदेशक कृषि (मुख्यालय) सुरेन्द्र कुमार मारू व कृषि अधिकारी छत्तरगढ़ सोमेश कुमार तंवर की ओर से ये कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान प्रेम कुमार भांभू सहायक कृषि अधिकारी, हड्मान राम , मूला राम और राकेश आदि कृषि पर्यवेक्षक मौके पर मौजूद थे। वहीं प्रशासन की ओर से भेरूलाल (नायब तहसीलदार) और धर्मेन्द्र मीणा के साथ कई पुलिसकर्मी भी कार्रवाई में शामिल हुए। अधिकारियों ने मौके पर ट्रक मय यूरिया जब्त कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर