Explore

Search

August 29, 2025 11:12 am


उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की समीक्षा बैठक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

राजसमंद। जिले में आज उद्योग एवं वाणिज्य विभाग आयुक्त रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में बजट घोषणाओं 2024-25, 2025-26 के साथ-साथ राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर बालमुकुंद असावा, उप वन संरक्षक कस्तूरी प्रशांत सुले, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित आयुक्त रोहित गुप्ता ने कहा कि जिले में बजट घोषणाओं के तहत जारी सभी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ निश्चित टाइम लाइन में पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए लागू योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।

बैठक में बजट घोषणाओं 2024-25 एवं 2025-26 की बारीकी से समीक्षा की गई। गुप्ता ने प्रत्येक घोषणा की वर्तमान स्थिति, प्रगति एवं क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। वहीं कलेक्टर असावा ने प्रत्येक घोषणा के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया। गुप्ता ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर योजना का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ सक्रिय रूप से कार्य करें और जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने बजट घोषणा 2025-26 के तहत धांसरिया और जालपा में 33/11 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अंतर्गत केलवा से आमेट, मादरी से लसानी ताल वाया आमेट देवगढ़, चारभुजा से सेवन्त्री व बडारडा पुठिया से फरारा महादेव तक कुल 70 से अधिक किलोमीटर सड़कों के निर्माण की समीक्षा की। पिपलांत्री को इको-टूरिज्म के रूप में विकसित करने की योजना, चिकित्सा क्षेत्र में आत्मा व सांगठकला में उप स्वास्थ्य केंद्रों को पीएचसी में क्रमोन्नत करने एवं जिला चिकित्सालय में बेड क्षमता वृद्धि, उच्च शिक्षा विभाग के तहत भीम महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय की स्थापना को लेकर चर्चा की।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर