हनुमानगढ़। भादरा थाना क्षेत्र के गांव डूंगराना की रोही में कार व मिनी ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही मिनी ट्रक पलट गया। इससे उसमें सवार दो व्यक्तियों के हल्की चोटें आईं। मिनी ट्रक चालक की ओर से कार ड्रइवर के खिलाफ भादरा पुलिस थाना में नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार नितिन कुमार (30) पुत्र शमशेर सिंह कुम्हार निवासी गांव शिकारपुर पीएस सदर हिसार ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह अपने मिनी ट्रक से भादरा कस्बे में कॉपी का सामान सप्लाई का काम करता है। वह शुक्रवार को अपने जीजा रमेश कुमार के साथ ग्राम डूंगराना में कॉपी की डिलीवरी देने आया हुआ था। दोपहर करीब 12 बजे विक्रम पुत्र रामचन्द्र निवासी गोगामेड़ी अपनी कार को तेज गति व गफलत से चलाता हुआ लाया और उसके मिनी ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसका मिनी ट्रक पलट गया। इससे दोनों के चोटें आईं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई चेतराम के सुपुर्द की है।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				
भादरा में कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत, 2 घायल; कार ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								 
															

