पाली। जिले में रेलवे की निर्माणाधीन साइड पर काम करने वाले 50 वर्षीय सुपरवाइजर की शनिवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। साथी उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लाए। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सीकर जिले के माजीपुरा गांव के मुल्तान पुत्र श्रीलाल जांगिड़ पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के जवाली गांव में रह रहे थे। वे यहां रेलवे की निर्माणाधीन साइड पर सुपरवाइजर का काम कर रहे थे। शनिवार सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उसके साथी इलाज के लिए रानी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से उसे पाली रेफर किया गया। पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टर ने सुपरवाइजर को मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर सीकर से उनके परिजन भी पहुंचे। अचानक हुए हादसे में मृतक मुल्तान के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

तबीयत बिगड़ने के बाद सुपरवाइजर की मौत
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
