Explore

Search

November 2, 2025 8:34 am


ससुराल में फंदा लगाकर युवक ने किया सुसाइड; 3 साल पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी पुलिस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर ससुराल में युवक ने खेत में पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। ग्रामीणों ने लटका देखकर पुलिस और जनप्रतिनिधि को सूचना दी। घटना बाड़मेर जिले के नागाणा थाने के जोगसर कुआं आज सुबह की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। वहीं, प्राइवेट गाड़ी से शव को बाड़मेर जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में लेकर आए। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार- गुड़ामालानी बेरी गांव निवासी दलाराम (25) पुत्र विशनाराम की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद से युवक अपने ससुराल में ही रहता था। शनिवार की अलसुबह कवास जाने का बोलकर घर से निकला था। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने सूचना दी कि सवाईलाल के खेत में पेड़ पर एक युवक लटका हुआ है। इस परिजन मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर नागाणा थाने की पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव को नीचे उतारा। नागाणा थानाधिकारी जमील ने बताया- शव को बाड़मेर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। वहां पर युवक के भाई और परिजन पहुंचे। भाई की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। युवक ससुराल में रहकर ही कमठा मजदूरी करता था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर