चूरू। जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने पशु आहार से भरे ट्रक से करीब 8 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है। पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से सिरसला के पास पशु आहार से भरे ट्रक को रोका। तलाशी के दौरान ट्रक से 7 किलो 980 ग्राम डोडा पोस्त चूरा मिला। पुलिस ने मौके पर ही पंजाब के अमरगढ़ मलेरकोटला निवासी 42 वर्षीय उधम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह डोडा पोस्त चूरा मध्यप्रदेश के नीमच से पंजाब ले जा रहा था। पुलिस के अनुसार जब्त किए गए माल की कीमत करीब एक लाख 20 हजार रुपए है। दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि एसपी जय यादव के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मामले की जांच भालेरी थानाधिकारी फरमान खान कर रहे हैं। कार्रवाई में दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर, डीएसटी प्रभारी हैड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, कॉन्स्टेबल सुमित कुमार, नीरज, राजेश कुमार और ड्राइवर धर्मपाल की टीम शामिल थी।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

पशु आहार से भरे ट्रक में 8 किलो डोडा पोस्त माल जब्त, चूरू में नाकाबंदी के दौरान पंजाब का तस्कर गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान