बाड़मेर। जिले की पुलिस ने ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन के तहत 33 टीमें बनाई गई। 102 ठिकानों को चिह्नित कर दबिश दी गई। टीम ने 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें वांटेड, स्थायी वारंटी, आबकारी अधिनियम के आरोपी शामिल है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसपी नरेन्द्रसिंह मीना ने बताया कि पुलिस ने जिले के सभी थानों के 141 पुलिसकर्मियों की 33 टीमों का गठन किया। टीम के सदस्यों ने वांछित अपराधियों के रहवासी विभिन्न 102 स्थलों को चिह्नित कर दबिश दी। जिसमें कुल 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस थाना रागेश्वरी में अवैध खनन रोकथाम के लिए गठित टीम ने लूणी नदी में सरहद टुकिया पुलिस थाना सिणधरी में अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई की थी। उस वाहन को सिणधरी थाने ले जाते समय पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर वाहन लूटकर ले गए थे। इस मामले में वांछित आरोपी जितेंद्रसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह राणा राजपूत निवासी धांधलावास पुलिस थाना रागेश्वरी को डिटेन किया गया। लूटे गए वाहन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।वहीं टॉप-10 में चिह्नित 2 आरोपी, 1 स्थायी वारंटी, आबकारी अधिनियम के प्रकरण में 2 आरोपी, 7 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही 18 गैर सायल को भी गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
पूजा जोशी नगर अध्यक्ष और दीपांशु चित्तोड़ा नगर मंत्री मनोनीत
July 17, 2025
5:14 pm
हाईवोल्टेज लाईन से लोडर के टकराने पर पत्थर खदान में कार्यरत युवक की करंट लगने से मौत
July 17, 2025
5:08 pm
ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन से बदमाशों में हड़कंप; 33 टीमों ने 102 ठिकानों पर दी दबिश, 31 गिरफ्तार


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान