अजमेर। नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम भटियानी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के विरुद्ध उसके घर से नगदी व जेवरात ले जाकर हड़प जाने और उसे बिना तलाक दिए दूसरा विवाह कर लेने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। सदर थाना पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवादी पति गोपाल पुत्र माधू बैरवा ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी संगीता का गांव के प्रहलाद पुत्र श्रीकिशन से प्रेम संबंध चल रहा था। जिसके चलते वह गत 25 अप्रेल को आरोपी प्रेमी प्रहलाद के साथ चली गई और अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात व 2 लाख रुपए नगद भी ले गई। जिसकी गुमशुदगी उसने 26 अप्रेल को दर्ज करवाई थी। जिसके बाद दोनों आरोपी सदर थाने में पेश हुए था और अपनी मर्जी से साथ रहने की बात कहकर चले गए थे। तब से ही दोनों आरोपी साथ ही निवास कर रहे है। परिवादी पति ने आरोप लगाया उसकी पत्नी संगीता ने उसे बिना तलाक दिए आरोपी प्रहलाद के साथ विवाह कर लिया और उसे झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे है। आरोप है कि आरोपियों ने उसे जेवरात व 2 लाख रुपए भी हड़प लिए तथा आरोपी प्रेमी प्रहलाद भी पूर्व में शादीशुदा है तथा उसके भी 4 बच्चे है। सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

लेटेस्ट न्यूज़
दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर कचरा फैलाने पर न्यूनतम ₹500 जुर्माना, दुकान की जाएगी सीज
October 17, 2025
5:40 pm
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm

शादीशुदा से रचाया ब्याह, ले गई 2 लाख नकद – जेवरात


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान