धौलपुर। पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना मनियां और डीएसटी की संयुक्त टीम ने एनएच-44 पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 76 पशुओं को मुक्त कराया। इनमें 36 भैंस और 40 पाड़े शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में शम्भू उर्फ शब्बू (29) और सूरज (21) शामिल हैं। दोनों मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के रहने वाले हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देशन में की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन पशुओं को बूचड़खाने में बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी पशुओं को सुरक्षित मुक्त करा लिया है। आरोपियों के खिलाफ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
ट्रक से 76 भैंस – पाड़े जब्त, मध्य प्रदेश के दो तस्कर गिरफ्तार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

