डूंगरपुर। जिले में बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के रतनपुर बॉर्डर के पास एक कंटेनर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में कंटेनर ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि हेल्पर घायल हो गया। रतनपुर चौकी के हेड कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह ने बताया कि घायल हेल्पर अनिल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिल्ली से बंद बॉडी कंटेनर लेकर मुंबई जा रहे थे। कंटेनर तेहखंड ओखला दक्षिण दिल्ली के रहने वाला भजनलाल (58) चला रहा था। रविवार देर रात बिछीवाड़ा से आगे रतनपुर बॉर्डर के पास कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में ड्राइवर और हेल्पर दोनों घायल हो गए। घायलों को पहले बिछीवाड़ा अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें डूंगरपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान ड्राइवर भजनलाल की मौत हो गई। पुलिस ने हेल्पर की रिपोर्ट पर हादसे का मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				
कंटेनर डिवाइडर से टकराने से ड्राइवर की मौत, हादसे में हेल्पर घायल
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								 
															
