हनुमानगढ़। जिले के पल्लू थाना क्षेत्र से 16 वर्षीय किशोरी रात में अचानक घर से गायब हो गई। किशोरी के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पल्लू पुलिस थाना में अज्ञात शख्स के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार मूलत: बूंदी जिले के निवासी एक व्यक्ति ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह पिछले करीबन दो-तीन माह से अपने परिवार सहित पल्लू में रहकर मजदूरी करता है। शनिवार शाम को वह व उसका परिवार शाम को खाना खोकर सो गया। उसकी 16 साल की पुत्री अपनी मां के साथ कमरे के अन्दर सो रही थी। रविवार अल सुबह करीब चार बजे जब वह व उसकी पत्नी की नींद खुली तो उसकी नाबालिग पुत्री कमरे के अन्दर नहीं मिली। उसकी पुत्री को रात्रि के समय कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर ले गया। पुलिस ने किशोरी के पिता की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण के आरोप संबंधी धारा के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर तफ्तीश एएसआई प्रमिन्द्र सिंह के सुपुर्द की है।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				नाबालिग लड़की घर से गायब, मां के साथ सो रही थी बेटी; अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								
 
															
