कोटा। कोटा ग्रामीण के दीगोद थाना क्षेत्र के कंवरपुरा गांव के पास यात्रियों की भरी हुई बस एक शराबी बाइक सवार व्यक्ति को बचाते हुए पलट गई। हालांकि इस हादसे में किसी भी गंभीर चोट नहीं आई। दीगोद थाना अधिकारी पुरुषोत्तम मेहता ने बताया कि एक निजी बस सुल्तानपुर से कोटा आ रही थी। कंवरपुरा और एक्सप्रेसवे हाईवे के बीच एक शराबी व्यक्ति शराब के ठेके से बाइक लेकर जा रहा था इसी दौरान बाइक सवार व्यक्ति बस के सामने आ गया बस चालक ने बाइक सवार को बचाते हुए कच्ची जगह पर उतार दी चिकनी मिट्टी होने के कारण बस फिसल कर नीचे गिर गई। पुरुषोत्तम मेहता ने बताया कि हालांकि बस के अंदर 8 से 10 सवारी मौजूद थी किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई एक महिला के कंधे में चोट आई उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया। सभी यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया। क्रेन की मदद से बस को गड्ढे में से निकलवा दिया गया था।

लेटेस्ट न्यूज़
पूजा जोशी नगर अध्यक्ष और दीपांशु चित्तोड़ा नगर मंत्री मनोनीत
July 17, 2025
5:14 pm
हाईवोल्टेज लाईन से लोडर के टकराने पर पत्थर खदान में कार्यरत युवक की करंट लगने से मौत
July 17, 2025
5:08 pm

सुल्तानपुर से कोटा आ रही बस पलटी, शराबी बाइक सवार को बचाते हुए हुआ हादसा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान