बूंदी। जिले के रीको इंडस्ट्री एरिया हट्टीपुरा में पुलिस ने जुआ खेलते 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 17 हजार 710 रुपए नकद और 52 ताश के पत्ते जब्त किए। जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी रमेश चंद आर्य के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। गिरफ्तार आरोपियों में गुरुनानक कॉलोनी का युनुस (44), ब्रह्मपुरी के अब्दुल रईस (38) और सुल्तान (32), मावती पाड़ा का मोहम्मद शाकिर (45), लोहार कटला का इमरान खान (38), रामगंज बालाजी का आशिक हुसैन (35), काटुनारा का मथुरा लाल (48) और गणपतपुरा का ऋषिराम (40) शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। सभी आरोपियों पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने और आयोजन करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच जारी है।

लेटेस्ट न्यूज़
पूजा जोशी नगर अध्यक्ष और दीपांशु चित्तोड़ा नगर मंत्री मनोनीत
July 17, 2025
5:14 pm
हाईवोल्टेज लाईन से लोडर के टकराने पर पत्थर खदान में कार्यरत युवक की करंट लगने से मौत
July 17, 2025
5:08 pm

जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा; रिको एरिया में 8 जुआरी गिरफ्तार, 17 हजार रुपए जब्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान