पाली। जिले में महज 20 रुपए के लिए हुई बहस के बाद एक जनरल स्टोर संचालक ने डंडा मारकर युवक का सिर फोड़ दिया। घायल युवक को सोमार देर शाम को इलाज के लिए पाली लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया। घटना पाली जिले के जेतपुर थाना क्षेत्र के चाटेलाव गांव में सोमवार शाम को हुई। चाटेलाव गांव निवासी 26 वर्षीय सुरेश पुत्र रूपाराम गांव की एक दुकान पर 20 रुपए की नमकीन लेने गया और रुपए बाद में देने की बात कही। इस पर जनरल स्टोर संचालक ने उसे उधार देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। दुकानदार का आरोप है कि युवक नशे में था और झगड़े पर उतारू हो गया था। वही घायल का कहना है कि गुस्से में आकर दुकानदार ने उसके सिर पर डंडा पार दिया। जिससे उसका सिर फट गया। घटना की जानकारी मिलने पर घायल के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उपचार के लिए सोमवार देर शाम को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर आए। जहां उसका उपचार किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

20 रुपए के लिए फोड़ा युवक का सिर, दुकान वाले से उधार में मांगी नमकीन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान