बूंदी। जिले में सोशल मीडिया के जरिए जमीन बेचने का झांसा देकर लूटने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन में करवर थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। नैनवां पुलिस उपाधीक्षक राजू लाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बड़वा की देवरिया निवासी रामसागर (32) और गोवलिया, थाना नैनवां निवासी आशाराम (23) शामिल हैं। रामसागर थाना नैनवां का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर विभिन्न धाराओं में 14 मामले दर्ज हैं।
26 मई 2025 को पीड़ित ने करवर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। रामराज और माया नाम के लोगों ने व्हाट्सएप कॉल कर अमरूद के बगीचे की जमीन बेचने का झांसा दिया। पीड़ित को ग्राम बोरदा बुलाया। वहां उसकी 4 तोला सोने की चेन और 5 हजार रुपए लूट लिए। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उन्होंने झूठे आरोप लगाकर 2.5 लाख रुपए की मांग की और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। इस मामले में पहले ही 27 मई को माया, रामराज, शिवराज और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। थानाधिकारी मुकेश कुमार यादव के नेतृत्व में टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नैनवां कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों से सावधान रहने की अपील की है।