Explore

Search

July 7, 2025 5:37 am


युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया, अपने चाचा पर धमकाने का आरोप

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोर। आहोर थाना क्षेत्र के चांदराई गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला आहोर थाने में दर्ज हुआ। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक के कमरे में 3 पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मृतक ने सुसाइड नोट आत्महत्या करने से पूर्व ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। आहोर डीएसपी अनिल पुरोहित ने बताया कि दिलीप कुमार चांदराई गांव में किराणा दुकान चलाता था। उसने 25 जून बुधवार सुबह अपने किराए शुदा मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी एएसआई बहादुर खान मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर आहोर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अनिल पुरोहित भी घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट को पुलिस ने कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता पाली जिले के बाबा गांव निवासी लक्ष्मणाराम पुत्र तगाराम प्रजापत ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया है।

परिजनों ने मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की। डीएसपी अनिल पुरोहित ने परिजनों को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। इस पर परिजन शव उठाने पर सहमत हुए। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। उन्होंने बताया कि मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने अपने चाचा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। साथ ही तखतगढ़ पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। नोट में लिखा कि एक दुकान के मामले में मेरे दादा ने दानाराम के पक्ष में बयान दिया था। इसके बाद से ही काका चेलाराम परेशान कर रहा है। मैंने 2 बार तखतगढ़ पुलिस को रिपोर्ट दी, लेकिन उन्होंने घर का मामला बता नहीं ली। सीआई भगाराम मेरी दुकान पर दादा के बयान लेने आए थे। तब उन्हें बताया तो बोले कि कुछ नहीं होगा। उसके बाद तखतगढ़ थाने में रिपोर्ट देने गया तो पुलिस वाले बोले के अपने दादा को बोलकर चाचा चेलाराम के पक्ष में बयान दिलवा दे, नहीं तो तुझे भी खतरा है। इसलिए मैं हारकर खुदकुशी कर रहा हूं। इसका जिम्मेदार मेरा काका रहेगा।

आहोर डीएसपी अनिल पुरोहित ने बताया कि उसने सुसाइड नोट में लिखा कि 21 जून को मैं अपनी पत्नी को बाबा गांव छोड़कर वापस आ रहा था, तब उसने मेरा रास्ता रोका। 1 महीने में पांच बार मारने की धमकी दी। एमएलए जोराराम कुमावत से न्याय की गुहार लगाई है। मुझे न्याय मिलने तक अंतिम संस्कार ना करें। तखतगढ़ थाना बिका हुआ है। चांदराई में युवक द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है, सुसाइड नोट में चाचा द्वारा प्रताड़ित करने व तखतगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने का लिखा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर