अलवर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में दहेज प्रताड़ना के चलते महिला को चलती कार से नीचे फेंक दिया। जिससे उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल अलवर में भर्ती कराया गया। परिजनों ने पति सहित परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार जांच करेगी। पीड़िता हेमलता मीणा निवासी बुलेरी गांव की शादी एक साल पहले बेरावंडा गांव निवासी अजय मीणा से हुई थी। शादी के एक महीने बाद ही अजय ने दहेज में पैसों की मांग को लेकर मारपीट शुरू कर दी। हेमलता ने अपने भाई से तीन लाख रुपए भी दिलाए थे। लेकिन ससुराल वालों की मांग बढ़ती गई। मारपीट की वजह से एक साल में हेमलता के तीन बार गर्भपात हो चुके हैं। पहले भी उसने महिला थाने में शिकायत की थी, लेकिन पारिवारिक दबाव में समझौता हो गया। बुधवार को अजय मीणा और उसके परिजनों ने हेमलता को जयपुर से गाड़ी में बैठाया और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर चलती कार से नीचे फेंक दिया। यह भी आरोप लगाया कि पीहर पक्ष की गाड़ी को टक्कर मारी गई और हेमलता की मां इंदिरा मीणा व भाभी कविता के साथ मारपीट कर उनको घायल कर दिया। हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

विवाहिता को कार से नीचे फेंका, दहेज प्रताड़ना का आरोप


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान