Explore

Search

July 7, 2025 2:53 am


गोदाम से ग्वार चुराने वाले 2 चोर गिरफ्तार, खेतों में छुपाया 17 क्विंटल ग्वार व गाड़ी बरामद की

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। सांगड़ थाना पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत फसल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए महेन्द्र कुमार व प्रकाश परमार के पास से चोरी किया हुआ 17 क्विंटल ग्वार भी बरामद किया। सांगड़ थाना SHO बाबूराम ने बताया कि दोनों चोरों ने एक महीना पहले देवीकोट कस्बे के एक गोदाम से ग्वार की फसल चुराई थी। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि सांगड़ थाना पुलिस में महावीरचंद जैन निवासी देवीकोट ने चोरी की शिकायत दी। उसने शिकायत देकर बताया कि मेरे गोदाम में रखे करीब 17 क्विंटल ग्वार को करीब एक महीने पहले रात्रि के समय कोई चोर चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। फसल चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस ने तकनीकी मदद से चोरों की तलाश शुरू की ’ऑपरेशन खुलासा’ के तहत चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए महेन्द्र कुमार(19) पुत्र कुम्भाराम भील, निवासी भीलों की ढाणी छोड़ व प्रकाश परमार (23) पुत्र कंवराराम भील, निवासी भीलों की ढाणी छोड़ को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से खेतों में छिपाई चोरी की गई ग्वार की फसल भी बरामद की। इसके साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई गाडी पिकअप भी बरामद की। जांच के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। चोरों को पकड़ने में सांगड़ थाना प्रभारी बाबूराम समेत ASI आसु राम, कॉन्स्टेबल मूलदान, जालम सिंह, सुरेश चन्द्र, भूर सिंह, कानसिंह, प्रेमसिंह, पारस सिंह व जोगाराम शामिल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर