बूंदी। जिले में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के यार्ड से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। दबलाना थाना पुलिस ने डीपी और तारों के ड्रम चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दबलाना थाना अधिकारी तेजपाल ने बताया कि मामला 18 जून 2025 का है। JVVNL बूंदी में कार्यरत सुरेंद्र कुमार गोड ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम धनाव स्थित निगम के यार्ड से अज्ञात लोग डीपी और तारों के ड्रम चुरा ले गए। थाना दबलाना में धारा 303(2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिरी के आधार पर जांच की। पुलिस ने तुलसीराम, खुशीराम, भवानीशंकर, लेखराज और अक्षय को गिरफ्तार किया। चार आरोपियों से चोरी किया गया विद्युत सामान बरामद हुआ। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मुख्य आरोपी अक्षय से पूछताछ जारी है। पुलिस अन्य चोरी की वारदातों और उपकरणों के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी तेजपाल सैनी के नेतृत्व में सब-इंस्पेक्टर रघुराज सिंह, महेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल वीरेंद्र कुमार और हीरालाल की टीम शामिल रही।