पाली। जिले में एक शराब की शॉप में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर यहां छुपाकर रखे 3 लाख 17 हजार 900 हजार रुपए और महंगी शराब की 12 बोतलें चोरी कर ले गए। चोरी की यह घटना शॉप में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें तीन युवक वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे है। जोधपुर के पावर हाउस रोड निवासी दिनेशचंद्र तांडी पुत्र बस्तीराम ने घटना को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि पाली के नया बस स्टैंड के सामने उनकी शराब की शॉप नंबर 26 स्थित है जो उनके बेटे हर्षित के नाम से है। 25 जून की सुबह करीब साढ़े आठ बजे उनके यहां काम करने वाले दुष्यंत ने शॉप खोली तो देखा कि शॉप के ऊपर लोहे का चद्दर ऊपर किया हुआ है। दुकान की तलाशी ली तो वहां एक बॉक्स में छुपाकर रखे 3 लाख 17 हजार 900 रुपए, रेड वाइन सहित 12 शराब की बोतलें, बिना सिम का मोबाइल, वाई फाई बॉक्स, पुराने बिल-कागजात आदि चोर चुराकर ले गए। रिपोर्ट में बताया कि सीसीटीवी कैमरे में रात करीब 2:30 बजे तीन युवक शॉप की तरफ जाते नजर आए। जिनमें एक युवक शॉप की छत का लोहे का चद्दर हटाकर शॉप में घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी उनकी शॉप में चोरी हो चुकी है। पुलिस ने बुधवार को घटना स्थल का जायजा लिया और चोरों की तलाश शुरू की।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm
शराब की शॉप में चोरी, सवा तीन लाख कैश और महंगी शराब की बोतले ले गए


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान