धौलपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के घेड गांव के पास गुरुवार सुबह एक किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला। मृतका की पहचान साहनपुर गांव की 16 वर्षीय लड़की के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में भेज दिया। सदर थाना के एएसआई गिरवर सिंह के अनुसार उन्हें घेड गांव के पास शव लटके होने की सूचना मिली थी। किशोरी के पिता ने बताया कि वह बुधवार रात करीब 10 बजे से घर से लापता थी। परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार सुबह गांव के पास शव मिलने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने अपनी पुत्री का शव पहचाना। एएसआई गिरवर सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। किशोरी की मौत आत्महत्या है या हत्या, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

पेड़ से लटका मिला किशोरी का शव, परिजनों ने पूरी रात तलाश की


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान