Explore

Search

July 6, 2025 6:58 am


अचानक धंस गई सड़क, नगर निगम ऑफिस से कुछ दूरी पर सीवर जेटिंग मशीन फंसी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में बरसात आने के साथ ही सड़क पर मुसीबत के गड्ढे बनने शुरू हो गए हैं। कभी पानी की लाइन टूटने तो कभी सीवर लाइन डेमेज होने से हर रोज जयपुर में बड़े-बड़े गड्ढे रहे है। इस कारण इन गड्ढों में हर बार कोई न कोई गाड़ियां फंस रही हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। आज लालकोठी एरिया में नगर निगम ऑफिस से कुछ दूरी पर सड़क का हिस्सा जमीन में धंस गया। इस दौरान वहां से गुजर रही नगर निगम की सीवर जेटिंग मशीन का पहिया उसमें चला गया।

नगर निगम के मालवीय नगर जोन के एक्सईएन मदन मोहन शर्मा ने बताया- गड्ढा होने का कारण इस रोड पर डाली गई बिजली की लाइन है। इस लाइन को डालने के बाद यहां रोड को सही से रिपेयर नहीं किया गया, जिसके कारण जगह-जगह सड़क धंस रही है।

एक्सईएन ने बताया- इस मामले में जेडीए और बिजली विभाग को सूचना दे दी है। अगर समय पर एजेंसियां ठीक नहीं करवाती तो हम इसे ठीक करवाने का काम शुरू करवाएंगे। लाइन बिछाने के लिए जेवीवीएनएल को जेडीए ने ही परमिशन दी थी।

करीब एक सप्ताह पहले गोपालपुरा बाइपास और मुहाना मंडी के पास भी सड़क का बड़ा हिस्सा धंसा था। गोपालपुरा बाइपास पर गंगा-जमुना पेट्रोल पंप के सामने पानी की लाइन टूटन से सड़क धंस गई थी, लेकिन उस समय वहां कोई वाहन या व्यक्ति नहीं गुजर रहा था, जिससे वहां किसी तरह की घटना नहीं हुई थी। इधर मुहाना एरिया में पानी-सीवर और ड्रेनेज लाइन डालने के लिए सड़क खोदकर वहां उसे कच्चा ही छोड़ दिया था। लेकिन उस दिन जयपुर में हुई तेज बारिश से वह जगह धंस गई। इस दौरान वहां खड़ी कुछ गाड़ियां उस सड़क में फंस गई थी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर