Explore

Search

January 16, 2026 6:59 am


बहुजन समाज पार्टी द्वारा छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती समारोह आयोजित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

मांडल (भीलवाड़ा)। आरक्षण के जनक और सामाजिक न्याय के प्रतीक छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी जिला भीलवाड़ा के तत्वाधान में आज एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक भवन, मेजा रोड, मांडल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश महासचिव एवं जॉन प्रभारी एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष किशनलाल किर ने की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ नेता देवेंद्र जोशी , पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र छीपा, रामदयाल आर्टिया, जिला प्रभारी रामेश्वर जाट, घनश्याम लोट, पूर्व जिला अध्यक्ष शिवलाल गुर्जर, गोपाल सोनी, देवीलाल गाडरी, लाडू गाडरी, रामकन्या, लक्ष्मी बाई, एवं यूनुस खान उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि एडवोकेट जगदीश चंद्र पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज ने इस देश में सामाजिक और आर्थिक न्याय की नींव रखी। उन्होंने दलित-पिछड़े वर्गों को शिक्षा, आरक्षण और महिला सशक्तिकरण के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम किया। कोल्हापुर राज्य में उन्होंने 50% आरक्षण लागू कर ऐतिहासिक कदम उठाया था।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी इन्हीं महापुरुषों के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए देश के दबे-कुचले, शोषित एवं वंचित समाज को न्याय दिलाने के लिए निरंतर संघर्षरत है। अब पार्टी के कार्यकर्ता “घर-घर, ढाणी-ढाणी” जाकर लोगों को बसपा से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष किशनलाल किर ने सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं आमजन का आभार प्रकट किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर