जैसलमेर। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा बिजली निगम (जोधपुर डिस्कॉम) के स्टोर से चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए चोर नरपतराम ने तीन महीने पहले स्टोर में रखे ट्रांसफॉर्मर को तोड़कर उसमें से ताम्बा चुराया था। कोतवाली पुलिस ने नरपतराम को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराया गया चोरी का सामान भी जब्त किया। पुलिस ने नरपतराम को कोर्ट में पेश किया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया- 17 मार्च को प्रभारी सहायक भण्डार जैसलमेर के साजन खान ने पुलिस थाना कोतवाली में चोरी की शिकायत दी। उसने शिकायत में बताया कि ‘मैं जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड के रामगढ़ रोड पर स्थित बिजली घर के स्टोर का प्रभारी हूं। 13 मार्च को मध्य रात्रि में चोरों द्वारा स्टोर की दीवार फांदकर भण्डार गृह में रखे ट्रांसफॉर्मर को तोड़कर ताम्बा व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार, शहर कोतवाल प्रेमदान के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस थाना कोतवाली की टीम ने सरगर्मी से चोरों की तलाश कर तकनीकी मदद से नरपतराम पुत्र गेमराराम मेघवाल, निवासी छतांगढ को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से चोरी किया गया माल भी बरामद किया गया। नरपतराम को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस टीम में शहर कोतवाल प्रेमदान समेत हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कॉन्स्टेबल धारासिंह, शंभूराम व मामराज शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
सड़क हादसे में एलडीसी की मौत, रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर
June 28, 2025
4:51 pm
जहरीला पदार्थ खाने से कारीगर की मौत, पति-पत्नी के बीच अक्सर होता था झगड़ा
June 28, 2025
3:31 pm
अधिकारी नही पंहुचे तो कुर्सी के चिपकाया ज्ञापन
June 28, 2025
3:28 pm
युवक के सीने में घुसा मवेशी का सिंग, लंग्स डेमेज; पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
June 28, 2025
3:06 pm
डिस्कॉम स्टोर में चोरी का आरोपी पकड़ा, 3 महीने पहले ट्रांसफॉर्मर तोड़कर चुराया था ताम्बा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान