कोटा। जिले के मंडाना थाना क्षेत्र में देर रात NH-52 पर हुए एक दर्दनाक हादसे में ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान गणेशपुरा कसार निवासी सुनील (21) के रूप में हुई है, जो बेलदारी का काम करता था। मृतक के चचेरे भाई भरत सिंह के मुताबिक, सुनील शाम 6-7 बजे अपने दोस्त अर्जुन को छोड़ने मंडाना गया था। वापसी में उसके साथ दोस्त करण था। रात करीब साढ़े 10 बजे मंडाना टोल प्लाजा स्थित गीतांजलि फार्म हाउस के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में सुनील के सिर पर गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा। दोनों घायलों को तुरंत कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया, जहां सुनील की मौत हो गई। करण की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सुनील की दो साल पहले शादी हुई थी और उसकी पत्नी पिछले एक साल से पीहर में रह रही थी। पुलिस मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही है। मंडाना थाना ASI रामभरोस ने बताया कि मृतक के ताऊ के लड़के भरत ने शिकायत दी है। सुनील व करण बाइक से मंडाना से कसार लौट रहे थे। जिन्हें ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से दोनों घायलों को कोटा लाया गया। जहां सुनील की मौत हो गई। ट्रेलर चालक झालावाड़ से कोटा की तरफ आ रहा था।उसमें सरिए भरे हुए थे। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रेलर को जब्त किया है। मामले की जांच की जा रही है।