जालोर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के सामतीपुरा रोड पर स्थित गायत्री मंदिर के सामने एक घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। हालांकि चोर बाइक ले जाते समय सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। जालोर के राजेन्द्र नगर निवासी लहराराम सुन्देशा पुत्र डायाराम माली ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी बाइक 25 जून को उसका साला अशोक कुमार मांग कर ले गया था। जिसके बाद उसने रात को सामतीपुरा रोड पर स्थित उसके घर के बाहर पार्क की थी। वह घर जाकर सो गया। देर रात अज्ञात चोर ने घटना को अंजाम दिया। गुरुवार सुबह लहराराम बाहर आया तो बाइक नहीं मिली। इससे आसपास खोजने पर बाइक नहीं मिलने पर जालोर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। आसपास लगे सीसीटीवी खगाले तो चोर एक सीसीटीवी में बाइक को पैदल खींच कर ले जाते हुए नजर आए। प्राथी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				
घर के आगे खड़ी बाइक चोरी, पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश की शुरू
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								 
															

