भीलवाड़ा। जिले की पुर थाना पुलिस ने लूट के मामले में पिछले एक साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।भीलवाड़ा एसपी ने इस पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं।इसी के तहत पुर थाना क्षेत्र में लूट का एक आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था।इस पर एसपी ने 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुर थाना पुलिस ने डीएसटी से मिले इनपुट के बाद इसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
उन्होंने बताया कि एक जून 2024 को गोपाल शर्मा निवासी मंगलपुरा ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमे बताया कि जगदीश किराना स्टोर के नाम से पुर रोड पर उसकी दुकान है।जहां से वो दुकान मंगल करके रात को करीब 9:30 बजे अपने घर के लिए रवाना हुआ था। अजूबा पेट्रोल पंप के आगे एक बाइक पार आए तीन युवकों ने अपनी बाइक मेरी मोपेड के आगे लगाई और मुझे गिरा दिया और मेरा बैग छीन कर भाग निकले। इस बैग में करीब 5.50 लाख कैश थे। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इस वारदात में शामिल दो बदमाशों राहुल पिता विनोद जीनगर एवं कौशल पिता श्यामलाल जीनगर निवासी बागोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन दोनों ने इस वारदात में अपने एक मित्र राम रतन के शामिल होने और योजना तैयार करने की जानकारी दी।
इसके बाद से राम रतन फरार और लगातार पुलिस को चकमा देकर गिरफ्तारी से बच रहा था। डीएसटी ने इस युवक की तलाश की ओर इसका पीछा कर पुर थाना पुलिस की सहायता से गिरफ्तार किया।पुलिस इससे डिटेल इन्वेस्टिगेशन में लगी है,इसके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत एक मामला कोर्ट में विचाराधीन है । आरोपी को पकड़ने गई टीम में पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटिया, डीएसटी एएसआई महेंद्र कुमार, एएसआई गोपाल लाल हेड, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, प्रताप बिश्नोई, कॉन्स्टेबल अमित सिंह, ऋषिकेश,नरेंद्र सिंह,रविंद्र सिंह और साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल सत्यनारायण शामिल रहे।