भरतपुर। जिले के रुदावल थाना इलाके में कुछ चोरों ने मकान से 5 लाख के गहने और 1 हजार रुपये चोरी कर लिए, घर में सो रहे लोगों को चोरों ने कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। सुबह जब वह सोकर उठे तो, घटना का पता लगा। सूचना पर पुलिस, डॉग स्क्वायड की टीम और MOB की टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दे दी है। हीरा सिंह निवासी जरीला गांव ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर के कमरों में सो रहे थे। कुछ लोग घर के बरामदे में सो रहे थे। देर रात कुछ चोर घर के पीछे खाली पड़े प्लॉट से होते हुए घर की दीवार फांदकर घर में घुसे। जिसके बाद वह घर के सूने कमरों में गए। जहां कपड़ों के बीच में अलमारी की चाबी रखी थी। चोरों ने चाबी लेकर अलमारी को खोला और उसमे रखे 5 लाख रुपये के सोने चांदी के गहने और 1 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।
सुबह जब घर के लोग सो कर उठे तो, उन्होंने कमरों की बाहर कुंडी लगा होना पाया। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो, बरामदे में सो रहे घर के सदस्य उठे और उन्होंने कमरों के गेट खोले। जिसके बाद घर के कमरों में जाकर देखा तो, सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी से सोने चांदी के गहने गायब थे। तब परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तुरंत थाने से ASI घनश्याम पोसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जांच की जिसके बाद मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम और MOB की टीम को बुलाया गया। उन्होंने मौके से जरूरी साक्ष्य जुटाए। ASI घनश्याम पोसवाल का कहना है कि जरूरी साक्ष्य जुटाकर चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बना दी गई हैं। जगह-जगह दबिश देकर चोरों की तलाश की जा रही है। साथ ही जहां सीसीटवी कैमरे लगे हैं उन्हें भी देखा आज रहा है।