बाड़मेर। बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत रेप, मादक पदार्थ तस्करी के 3 मामलों में फरार वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गांधीधाम (गुजरात) से पकड़ा है। वांटेड सिवाना वृत ऑफिस के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 मई को थानाधिकारी देवकिशन मय टीम ने सिणधरी में दबिश देकर मादक पदार्थ तस्करी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया था। दबिश के मुख्य तस्कर खेताराम कासनिया अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया था। जबकि उसका साथी गोरधनराम पुत्र राणाराम निवासी भूंका को मौके से गिरफ्तार किया था। गोरधनराम के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडी, मिलावट के लिए पाउडर, पैकिंग सामग्री तथा एक बाइक जब्त की गई। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। इन मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक व्यक्ति व एक नाबालिग के परिजन के किडनैपिंग व रेप के संबंध में 2 अलग-अलग रिपोर्ट पुलिस थाना सिणधरी में दी थी।
इस पर पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच सिवाना डीएसपी की ओर से की गई। मामले में शामिल प्रभुराम पुत्र धर्माराम निवासी अमरपुरा, पायला खुर्द सिणधरी जो सिणधरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। मादक पदार्थ तस्कर व शातिर अपराधी है। गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी प्रभुराम को सिवाना पुलिस वृत के टॉप-10 आरोपियों शामिल किया। सिणधरी थाने की एक टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी, सूचना ओर परंपरागत पुलिसिंग से आरोपी प्रभुराम के ठिकानों पर दबिश दी गई। टीम ने वांटेड प्रभुराम को गांधीधाम गुजरात से गिरफ्तार किया हे। पुलिस ने वांटेड आरापी खेताराम पुत्र वीरमाराम निवासी अमरपुरा सिणधरी को पुलिस टीम ने सूचना व तकनीकी के आधार पर पूर्व में नागौर से गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी प्रभुराम के खिलाफ सिणधरी थाने में साल 2018 में पहला मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद बीते 7 साल में सिणधरी थाने में 10 मामले दर्ज हैं। जिसमें एनडीपीएस और पॉक्सो सहित अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज है।