धौलपुर। जिले में एक निजी क्लिनिक पर मरीज को इंतजार कराने के विवाद में 12 लोगों ने हमला कर दिया। घटना 27 जून 2025 की शाम करीब साढ़े 7 बजे की है। डॉक्टर दीपेश अग्रवाल के क्लिनिक पर एक महिला अपने एक साथी के साथ इलाज के लिए पहुंची। क्लिनिक स्टाफ ने उन्हें बताया कि डॉक्टर एक मरीज को देख रहे हैं। इसलिए थोड़ी देर इंतजार करना होगा। इस बात पर महिला का साथी नाराज हो गया। हालांकि, स्टाफ ने उन्हें बिठा दिया और पहले मरीज के जाने के बाद उनकी बारी आ गई। चेकअप के बाद महिला का साथी स्टाफ को जातिसूचक गालियां देने के साथ धमकी देकर चला गया। करीब साढ़े 8 बजे अलीम उर्फ सलीम बैटरी वाला, नौहसिम, फैजान, जावेद और अयान समेत 12 लोग लाठी-फरसा लेकर क्लिनिक पहुंचे। इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं।
हमलावरों ने स्टाफ के साथ मारपीट की और क्लिनिक में तोड़फोड़ की। करीब आधे घंटे तक हंगामा किया। उन्होंने डॉक्टर दीपेश अग्रवाल को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। हमलावरों ने कहा कि डॉक्टर पहले से ही अपंग हैं और उन्हें इलाज करने लायक नहीं छोड़ेंगे। साथ ही क्लिनिक बंद करने की धमकी भी दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मामले को लेकर डॉक्टर के स्टाफ ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है। जिस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।