भीलवाड़ा। जिले में कार से अवैध डोडा-चूरा पकड़ा गया। आरोपी तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला जिले के मांडल थाना इलाके के गुढ़ा चौराहा का है। पुलिस को देख आरोपी भाग निकला, जिसका पीछा कर उसे दबोच लिया गया। मांडल थाना प्रभारी विक्रम सेवावत ने बताया-थाने के एएसआई कैलाश चंद्र को गुड़ा चौराहे के पास एक एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी। यह भी बताया गया कि जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है, उसमें डोडा चूरा भरा हुआ है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
जिस कार को लेकर सूचना मिली थी वह भीलवाड़ा-अजमेर रोड पर खड़ी नजर आई। एक युवक कार का टायर बदल रहा था। पुलिस को देख वह भाग निकला। टीम ने उसका पीछा किया और डिटेन कर लिया। कार की तलाशी ली तो इसमें तीन कट्टों में डोडा चूरा भरा पाया गया। जब्त माल का वजन कराया तो यह 78 किलो 106 ग्राम निकला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर खेप और कार को जब्त कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपी राजपाल (26 ) पुत्र गोविंद जाट निवासी कुचामन सिटी से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में पुर थाना प्रभारी विक्रम सेवावत, एएसआई कैलाश चंद्र, कॉन्स्टेबल सांवर, सत्यवीर, रमेश और श्रवण शामिल रहे।